Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंध सदीप चौहान को ज्ञापन देकर आर ओ बी कार्य व सुरक्षा प्रबंध की मांग

अहमदाबाद-दौलतपुर रेल गाड़ी का नाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम से रखा जाये   

रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंध सदीप चौहान को ज्ञापन देकर आर ओ बी कार्य व सुरक्षा प्रबंध की मांग
रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंध सदीप चौहान को ज्ञापन देकर आर ओ बी कार्य व सुरक्षा प्रबंध की मांग

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजयमेरू चौरासी कोसीय परिक्रमा परियोजना सेवा समिति के तत्वावधान में समिति के प्रतिनिधी मंडल ने अपर रेल मंडल प्रबंधक संदीप चौहान को ज्ञापन देकर अहमदाबाद वाया अजमेर दौलतपुर आने जाने वाली रेल गाड़ी का नाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान एक्सप्रेस करवाने की मांग की।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी और अजयमेरू चौरासी कोसीय परिक्रमा परियोजना समिति के संयोजक तरूण वर्मा के नेतृत्व में अपर मण्डल रेल प्रबंधक संदीप चौहान को डेयरी फाटक पर बनने वाले आर ओ बी को शीध्र पूर्ण करवाने पर संदीप चौहान ने बताया कि आरओबी की भुजाओ में 1.06 मीटर का तकनीकी अन्तर होने के कारण रेल्वे द्वारा राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन को मामले में अवगत करवा दिया गया है।

तरूण वर्मा ने बताया कि कैरिज कारखाने के पास रेल लाईन पार करते समय सुरक्षा के प्रबंध नही होने कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जो कि अन्य स्थानो पर निरन्तर हो रहे है। तरूण वर्मा ने बताया कि एक 06 वर्षीय बालक रेल लाईन गाड़ी के समीप आ गया जो समय रहते तरूण वर्मा द्वारा नही बचाया जाता तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। दौराई रल्वे के प्लेटफार्म पर माल परिवहन के प्लेटफार्म पर पीने के पानी की व्यवस्था करवाने, शैड लगवाने, सुलभ शौचालय की व्यवस्था करवाने, दोनो तरफ चैक पोस्ट बनवाने, आरपीएफ के लिए दोनो चैक पोस्टों पर कैबिन बनवाने सहित अनेक अन्य बिन्दुओ पर विस्तार से विचार विमर्श करके शीध्र कार्यवाही की मांग की गई। इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के माध्यम से दिये गये। महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, तरूण वर्मा, महेन्द्र सिंह, वी.पी.सिंह आदि ने अपर मंडल रेल प्रबंधक संदीप चौहान से अजमेर के आर ओ बी शीध्र पूर्ण करवाने की मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ