Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंगल यूज प्लास्टिक के सम्बन्ध में बैठक आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
स्थानीय निकाय विभाग के उपनिदेशक एवं प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन की अध्यक्षता में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अतंर्गत आगामी एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के विभिन्न उत्पादों के निर्माण, भण्डारण एवं उपयोग पर प्रतिबंध सम्बन्धी क्रियान्वयन की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को आयोजित की गई।

राजस्थान राज्य प्रदुषण नियंत्रण मण्डल की वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. कृति शर्मा ने बताया कि आगामी एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के विभिन्न उत्पादों के निर्माण, भण्डारण एवं उपयोग पर प्रतिबंध सम्बन्धी क्रियान्वयन की समीक्षात्मक बैठकविडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से आयोजित हुई। इसमें नगर निगम, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, रीको, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम पर उपस्थित रहे। विडियो कॉन्फ्रेन्स से विभिन्न स्थानीय निकायों के पदाधिकारीयों, खंड विकास अधिकारी एवं उपजिला कलक्टर जुड़े।

उन्होंने बताया बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में जानकारी साझा की गई।  सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पाद उनके विकल्प एवं केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा मॉनिटरिंग पोर्टल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। स्थानीय निकायोंद्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक दिशा निर्देश की अवहेलना करने वालों पर जुर्माना लगाने तथा चालान पेश करने की बात कही गई।बैठक में मौजूद व्यापारी मण्डल के पदाधिकारियोंने प्रतिबंध की पालना में सहयोग करने का आश्वासन दिया। प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा नगर निगम व उपनिदेशक (क्षेत्रीय) के माध्यम से जिले के सभी स्थानीय निकायों को सिंगल यूज प्लास्टिक बैन की जानकारी दर्शाने वाले पम्पलेट उपलब्ध करवाए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ