Ticker

6/recent/ticker-posts

किशोर विधानी सम्मानित

किशोर विधानी को किया सम्मानित
किशोर विधानी सम्मानित 

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
व्यापारिक एसोसिएशन गंज एवं जन सेवा समिति के तत्वावधान में प्राचीन सिन्धी मन्दिर गंज में पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के उपाध्यक्ष और अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी को मानवता के क्षेत्र में श्रेष्ठ के लिए मन्दिर परिसर में शाॅल पहनाकर, श्रीफल प्रदान कर, माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के कार्याकारी अध्यक्ष ताराचन्द लालवानी,पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी, राधाकिशन दौलतानी, भगवान भागचन्दानी,भगवान रूपानी सहित अन्य के द्वारा पण्डित दामोदर दाधीच व पण्डित दिनेश शर्मा के नेतृतव में आरती पूजन किया गया और पल्लव प्रार्थना के पश्चात किशोर विधानी का सम्मान किया। इस अवसर पर पक्षियों के दाने पानी हेतु परिण्डो का भी निःशुल्क वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ