Ticker

6/recent/ticker-posts

नशा करने से शारीरिक नुकसान, धन की हनी एवं परिवार का विघटन तक होता है : निर्मल

नशा करने से शारीरिक नुकसान, धन की हनी एवं परिवार का विघटन तक होता है : निर्मल

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आर्य समाज संस्था सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला में अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर पण्डित एवं कवि जागेश्वर निर्मल ने कहा कि नशा करने से शारीरिक नकसान, धन की हानि एवं परिवार का विघटन तक हो जाता है। इसलिए नशीली वस्तुओ का प्रयोग नहीं करना चाहिये। 

आर्य समाज संस्था के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इन्टरनेशल डे अगेन्स्ट अब्यूज एण्ड इलिसिट ट्रेफिकिंग प्रत्येक वर्ष 26 जून को नशा निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। रमेश लालवानी ने बताया कि नशे की सामग्री में खर्च होने वाली राशि परिवार के सदस्यो पर खर्च करके परिवार में प्रसन्न्ता को कायम रखना चाहिये। आर्य समाज भवन में शनिवार को योगिनी एकादशी दिवस के अवसर पर हवन यज्ञ करके अच्छी वर्षा एवं हरियाली के लिए इन्द्र देवता की आराधना करके प्रार्थना की गई। आर्य समाज के विद्वान पंडित और कवि जागेश्वर निर्मल के द्वारा हवन यज्ञ के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया और हवन यज्ञ सम्पन्न करवाया गया। 

हवन यज्ञ के मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ नागरिक चन्द्रा देवनानी, चतुर मूलचन्दानी, निर्मला हून्दलानी,चेतन मंगलानी, किशोर विधानी, ज्योति तोलानी, रमेश लालवानी, हितेष मंगलानी, खियलदास मंगलानी सहित अन्य द्वारा हवन यज्ञ में सामग्री की आहुति प्रदान की गई। प्रभु आराधना के भजन पुष्पा छतवानी और रमेश लालवानी के द्वारा सुनाये गये। शान्ति पाठ के पश्चात हवन यज्ञ के कार्यक्रम का समापन किया गया।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ