Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे : अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का उत्साह पूर्वक आयोजन

रेलवे : अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का उत्साह पूर्वक आयोजन
रेलवे : अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का उत्साह पूर्वक आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर मण्डल पर 9 जून को 14 वां अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का आयोजन लगभग सभी रेल समपार फाटकों पर संरक्षा विभाग द्वारा किया गया। जिसमें  सड़क उपयोगकर्ताओं को, बंद समपार फाटक की स्थिति में नीचे से अथवा साइड से पार न करने, ट्रैक पर हैडफ़ोन का उपयोग न करने, समपार जब बंद हो रहा हो जल्दबाजी न करने,  गेट मेन से मारपीट कर गेट खोलने का प्रयास न करने के बारे में पर जागरूकता अभियान चलाया गया ।  इस अभियान के तहत, संरक्षा ही सर्वोपरि है, के उद्देश्य के साथ अजमेर स्थित रेलवे समपार फाटक, अजमेर स्टेशन एवम मावली जंक्शन पर एक लघु नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से सड़क उपयोग कर्ताओ को ज्ञानित किया गया। 

रेलवे : अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का उत्साह पूर्वक आयोजन
रेलवे : अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का उत्साह पूर्वक आयोजन

ठहरिए, देखिए, और बढ़िए …इस उद्देश्य को लेकर  संरक्षा विभाग ने सम्पूर्ण अजमेर मण्डल को इस जागरूकता दिवस के आयोजन हेतु टीम भावना से कार्य करते हुए इंजीनियरिंग विभाग और यातायात विभाग को साथ लेकर एक टीम ने   अजमेर से भीलवाड़ा तक, दूसरी टीम ने मावली जंक्शन से राणाप्रताप नगर तक, मावली स्टेशन से पंडोली तक एवम तीसरी टीम ने ब्यावर से मारवाड़ जंक्शन तक के समपारों, उनके निकट बाजारों व अनाज मंडियों में पर्चे बांट कर, स्टीकर चिपका कर, एस एम एस भेज कर बैनर लगाकर व उद्घोषणा कर सड़क उपयोग कर्ताओ, वाहन चालकों को बताया गया की थोड़ा समय बचाने के लिए अपने को दुर्घटना की ओर न ले जाए। पैदल या गाड़ी से रेल्वे लाइन को कहीं पर पार ना  करें। रेल फाटक पार करने से पहले रुकें, और दोनों और देखें कि कोई ट्रेन या ट्रॉली तो नहीं या रही है, इसके बाद ही आगे बढ़ें। मावली जंक्शन में रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया लोगो को भारतीय रेलवे कानून 1989 की धारा 160 के अंतर्गत दंड के प्रावधान से अवगत कराया गया। 

रेलवे : अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का उत्साह पूर्वक आयोजन

DFCCIL द्वारा भी अंतर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस 2022 पर नुक्कड़ नाटक आयोजित करके तथा भाषणों के द्वारा जन जागरूकता समपारों पर संरक्षा प्रोटो कॉल अनुरक्षित करने का संदेश दिया। 
रेलवे : अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का उत्साह पूर्वक आयोजन
रेलवे : अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का उत्साह पूर्वक आयोजन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ