Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सुजीत शंकर का अभिनंदन

ठेला चालको, रिक्शा चालकों, आटो चालको, घरेलू कार्य करने वाला, खानाबदोशों का वेरीफिकशान हो  

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सुजीत शंकर का अभिनंदन
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सुजीत शंकर का अभिनंदन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।  
जिला सीएलजी सदस्यों, जन सेवा समिति पदाधिकारियों, सुभाष नगर व्यापारिक ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों, श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने भारतीय पुलिस सेवा के प्रशासनिक अधिकारी सुजीत शंकर से मंगलवार को रामंगज थाना परिसर में भेंट करके मांग की ई रिक्शा चालको, आटो रिक्शा चालको, खाना बदोशो, ठेला चालको और घरेलू कार्य करले वालो का पुलिस वेरीफिकेशन करवाया जाना चाहिये और बताया कि उसरी गेट, आशा गंज, देहली गेट, सुभाष उद्यान आदि क्षेत्रो में खाना बदोशो के द्वारा पूर्व में भी में हत्याऐं की जा चुकी है। जिला सीएलजी सदस्य और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि पुलिस की बीट प्रणाली को मजबूत किया जाये, पुलिस गश्त व्यवस्था को मजबूत किया जाये। सुभाष नगर व्यापारिक ऐसोसिएशन के लोकेश सैनी और तरूण वर्मा ने बताया कि ठेलों, रिक्शाओ आदि के क्षेत्र में कुछ लोगो द्वारा अनेक स्थानो पर अनाधिकृत कब्जा करके ठेले लगाकर लोगो को किराये पर चलाने का व्यवसाय किया जाता है। इसलिए सबका पुलिस वेरीफिकेशन करवाया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर आईपीएस सुजीत शंकर का माल्यार्पण कर और आघ्यात्मिक साहित्य प्रदान करके अभिनन्दन भी किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ