![]() |
विश्व पर्यावरण दिवस पर चिकित्सकों की रैली |
अजमेर (AJMER MUSKAN) । हमारा पर्यावरण सुरक्षित है तो पृथ्वी का हर जीव स्वस्थ्य और सुरक्षित है । वातावरण किसी भी वजह से दूषित होगा, इंसान के साथ साथ जीव जंतु भी खतरे में पड़ जायेगा । उपरोक्त कथन जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन डॉ श्याम भूतड़ा ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर वैशालीनगर स्थित सागरविहार पाल पर आयोजित रैली में कहे ।
![]() |
विश्व पर्यावरण दिवस पर चिकित्सकों की रैली |
प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि शहर के जाने माने चिकित्सको ने हाथों में तख्तियां लेकर रैली निकाल कर आमजन को जागरूक किया । विशेष रूप से प्लास्टिक उपयोग नही करने पर जोर दिया । इस अवसर पर डॉ अशोक मित्तल, डॉ भरतसिंह गहलोत, डॉ शारदा देवड़ा, डॉ रविन्द्र विजयवर्गीय, डॉ गोविंदसिंह कटियार, डॉ एन के माथुर, डॉ शशि मित्तल, सुशांत भट्ट, महेंद्र काबरा, अनिता गुप्ता, गुलाब संगवानी, अनिता विजय, शशि गहलोत, संजीव जैन, कुशाल उपाध्याय, एस सी राठी, नाथूलाल जैन सहित अन्य लोग शामिल थे । संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ