![]() |
होटल जैनको एंड रेस्टोरेंट का शुभारंभ |
अजमेर (AJMER MUSKAN) । खाइलेण्ड पृथ्वीराज मार्ग स्थित होटल जैनको इन् एंड रेस्टोरेंट का शुभारंभ समाजसेवी भंवरसिंह पलाड़ा द्वारा रविवार को फीता काट कर किया गया। होटल के डायरेक्टर ज्ञानचंद जैन ने बताया कि होटल मे लिफ्ट सहित 16 सुसज्जित एसी कमरे है जो ग्राहकों की हर आवश्यकता के अनुरूप तैयार किये गए है । होटल में दो हॉल भी है जो शादी, पार्टी, मीटिंग आदि के लिए उपयुक्त है । रूफ टॉप रेस्ट्रोरेन्ट भी उपलब्ध होगा । स्वच्छता एवम पौष्टिकता का ध्यान रखते हुए रेस्ट्रोरेन्ट भी शीघ्र ही शुरू होगा । होटल में पार्किंग सुविधा भी है ।
![]() |
होटल जैनको एंड रेस्टोरेंट का शुभारंभ |
शुभारंभ के अवसर पर दीपेंद्र सिंह शेखावत, क्षेत्रीय पार्षद अनिता चौरसिया, लोकेश चारण कवि, मनीष चौरसिया, सुरेश कासलीवाल, संजीव जैन, श्यामसुंदर मंत्री, मणिलाल गर्ग, ओ एल दवे, सुधीर सोगानी, सतीश बंसल, राजेंद्र गांधी, हरीश गर्ग, संजय शर्मा, हंसराज अग्रवाल, नरपतराज भंडारी, रमेश तापड़िया, आर पी शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ