कारागृह एवं सुधार गृह का किया गृह सचिव ने निरीक्षण
अजमेर (AJMER MUSKAN)। गृह सचिव वी. सरवन कुमार ने बुधवार को केन्द्रीय कारागृह अजमेर एवं महिला बंदी सुधारगृह का निरीक्षण किया।
कारागृह एवं सुधार गृह का किया गृह सचिव ने निरीक्षण |
केन्द्रीय कारागृह की अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि गृह सचिव वी. सरवन कुमार ने निरीक्षण के दौरान जेल में संचालित विभिन्न सुधारात्मक कार्यक्रमों यथा पुस्तकालय, हेल्प डेस्क, म्यूजिकल बैण्ड, ब्रास बैण्ड, आईटीआई में साक्षरता कार्यक्रमों की सराहना की। नवीन म्यूजिकल बंदी ऑकेस्ट्रा ने पल-पल दिल के पास, दिल दिया है जां भी देंगे, तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा, जय हो आदि गीतों से समा बांध दिया। गृह सचिव ने इस पहल को राजस्थान की समस्त केन्द्रीय कारागृहों में संचालित किए जाने की अनुशंषा की। अजमेर जेल को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अवार्ड दिए जाने योग्य करार दिया। महिला बंदियों की बनाई कलात्मक वस्तुओं का अनावरण किया तथा आर्ट एवं क्राफ्ट के स्टार्ट अप की प्रशंसा की।
उन्होंने बताया कि गृह सचिव को आरएसी 13 वीं बटालियन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कम्प्यूटर कोर्स कर रहे बंदी ओमप्रकाश से बातचीत में एमएसवर्ड, एमएस एक्सल आदि की जानकारी ली। बंदी अनिल द्वारा इलेक्ट्रीशियन में एक गोडाउन मॉडल प्रस्तुत किया गया। इसके विभिन्न सर्किट की जानकरी स्वयं गृह सचिव ने ली। उन्होंने बंदियों को दिया जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को चखकर देखा तथा सूखा राशन की जांच कर उच्च गुणवत्ता की सराहना की।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय कारागृह अजमेर की संपूर्ण व्यवस्थाओं से गृह सचिव प्रसन्न नजर आए। गृह सचिव ने जेल व्यवस्थाओं व नवाचारों की तारीफ की। गृह सचिव ने अपने निरीक्षण के दौरान जेल की विभिन्न उद्योगशाला, पुस्तकालय आदि के बारे में बंदियों से जेल व्यवस्थाओं की जानकारी ली। महिला कैदियों से भी उनकी समस्याएं जानी। अजमेर जेल की बिल्डिंग, टॉयलेट के मरम्मत की आवश्यकता बताते हुए बजट व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। जेल में चिकित्सा सुविधा में अभिवृद्धि के विषय परस से सहमति जताई। जेल ब्रास बैण्ड द्वारा जनरल सल्यूट दिया गया, जिसका प्रतिनिधित्व रेशम सिंह मुख्य प्रहरी ने किया। निरीक्षण के दौरान मुक्ति यदुवंशी, दिव्या चौधरी, लालचंद, प्रियंका, सत्येन्द्र धारा सिंह, मुकेश आदि जेल अधिकारी साथ रहे।
0 टिप्पणियाँ