Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधयत को बढ़ावा देने के लिए किया हवन यज्ञ

सिंधयत को बढ़ावा देने के लिए किया हवन यज्ञ
सिंधयत को बढ़ावा देने के लिए किया हवन यज्ञ  

पंडित जागेश्वर निर्मल कवि व चेतन मंगलानी के नेतृत्व में किया गया आयोजन 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूल्य सिन्धी पंचायत अजमेर के द्वारा सिन्धी भाषा एवं लिपि को बढ़ावा देने के लिए पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

आर्य समाज संस्था सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि आर्य समाज की पद्धति से हवन यज्ञ करने और सिन्धयत को बढ़ावा देने एवं गर्मियो के अवकाश के दौरान सिन्धी भाषा सीखने के इच्छुक बच्चो एवं अन्य को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर हवन यज्ञ करने की निःशुल्क विधि भी समझाई गई। आर्य समाज के विद्वान पण्डित और कवि जागेश्वर निर्मल के द्वारा हवन यज्ञ संपन्न करवाया गया और बताया गया कि अपनी सनातन संस्कृति के अनुसार प्रत्येक परिवार को नित दिन हवन यज्ञ करके और अपनी मातृ भाषा का भी ज्ञान होना अति आवश्यक है।

हवन यज्ञ के मुख्य यजमान के रूप में चेतन मंगलानी, हितेष मंगलानी, खियलदास, पुष्पा छतवानी, हून्दलानी सहित अन्य द्वारा हवन यज्ञ में सामग्री की आहूति प्रदान की गई।प्रभु आराधना के भजन निर्मला हून्दलानी द्वारा सुनाये गये। शान्ति पाठ के पश्चात हवन यज्ञ के कार्यक्रम का समापन्न किया गया।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ