Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरु की शरण जीवन की राह दिखलाएगी : साईं राजूराम

सिन्धु भवन में चालीहो उत्सव

गुरु की शरण जीवन की राह दिखलाएगी : साईं राजूराम

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर के तत्वधान में सिन्धु भवन में साईं टेऊँराम साहिब के चालीहे उत्सव के कार्यक्रम में 33वें दिन सत्संग और प्रवचन का आयोजन किया गया।

गुरु की शरण जीवन की राह दिखलाएगी : साईं राजूराम

प्रेमप्रकाश आश्रम के साईं राजूराम साहिब ने प्रवचन में बताया कि वर्तमान दौर के भाग दौड़ वाले जीवन में सफलता पाने के लिए शान्ति की तलाश रहती है और यह गुरु की शरण में आने से ही मिलती है। उन्होंने ने गुरु के नाम की महिमा का विवरण बताते हुए कहा कि हम अपने शब्दों पर नियंत्रण करके अपने मन की शान्ति प्राप्त कर सकते हैं।

गुरु की शरण जीवन की राह दिखलाएगी : साईं राजूराम

साईं राजूराम साहिब और उनकी मंडली ने भजन और प्रवचन के माध्यम से साईं टेऊँराम साहिब के जीवन का परिचय दिया और उनकी महिमा बताई। साईं टेऊँराम साहिब का जन्म 138 वर्ष पूर्व सिंध के खंडू शहर में जन्म लिया और अपनी साधना और तपस्या से अमरापुर में अपनी कर्मस्थली बनाकर पूरे देश में प्रेम, भाईचारा का संदेश देकर गरीब और गाय की सेवा का महत्व बताया।

इस अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील के उपाध्यक्ष मोहन चेलानी, महासचिव मनोज मेंघानी, शोभराज विधानी, कमल मोतियानी, अजीत मुलानी, श्रीचन्द मोतियानी, गोपीचंद पारवानी, गोपालदास लख्यानी, टेकचंद गोडवानी, प्रहलाद कर्मवाणी, किशन थडानी, ललित चिबरानी, मूलचंद केवलानी, केशवानी सहित महिला मंडल ने आयोजन की व्यवस्था में सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ