![]() |
लायंस क्लब : उपप्रान्तपाल का अजमेर आगमन पर भव्य स्वागत |
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब के प्रांत 3233 ई 2 के वर्ष 2022-23 के उपप्रान्तपाल प्रथम लायन डॉ संजय जैन, जोधपुर एवम उपप्रान्तपाल द्वितीय लायन श्याम सुंदर मंत्री, कुचामनसिटी का अजमेर आगमन पर भव्य स्वागत किया । संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि दोनो उपप्रान्तपाल का निर्वाचन होने के बाद प्रथम बार अजमेर आगमन पर पृथ्वीराज मार्ग स्थित होटल जैनको में स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर प्रान्तीय पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी एवम लायन ज्ञानचंद जैन ने माला पहनाकर स्वागत एवम अभिनंदन किया । इस अवसर पर श्यामसुंदर सैनी का भी स्वागत किया गया ।
0 टिप्पणियाँ