Ticker

6/recent/ticker-posts

51 जरूरतमंद प्रतिभाशाली बच्चों को निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सर्व समाज सेवा संस्थान द्वारा 51 जरूरतमंद प्रतिभाशाली बच्चों को निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की गई। संस्था के अध्यक्ष घनश्याम ठारवानी ने बताया कि समाज सेविका विद्या देवी ठारवानी की प्रेरणा से झूलेलाल भवन चांद बावड़ी में स्वामी सर्वानंद विद्या मंदिर, हरि सुंदर बालिका विद्यालय, संत कंवर राम उमावि विद्यालय एवं अन्य बच्चों को स्कूल बैग, कॉपियां, पेन पेंसिल, रबड़, स्केल इत्यादि वितरित की गई। ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूप दास व श्रीराम विश्वधाम दरबार के महंत अर्जुनदास ने अपने आशीर्वचन में बताया कि कलयुग में शिक्षा का दान ही महादान है और सभी को स्वास्थ्य लाभ का आशीर्वाद दिया। 

इस अवसर पर सिंधी संगीत समिति के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी, पार्षद रमेश चेलानी, सिंधी शिक्षा विकास समिति के संरक्षक रमेश लखानी, समाजसेवी चंद्र कुमार लखानी, नानक गजवानी, यतीश कुमार, नरेश कुमार आदि सभी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ