Ticker

6/recent/ticker-posts

मंडल रेल प्रबंधक ने अजमेर स्टेशन व ट्रेन का किया औचक निरीक्षण


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेल प्रशासन द्वारा सफाई और यात्री सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है इसी के अंतर्गत "कोच सफाई और यात्री सुविधाएं" अभियान के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने शनिवार को अजमेर स्टेशन पर औचक निरीक्षण करते हुए अजमेर-सियालदह ट्रेन के सामान्य श्रेणी, शयनयान और वातानुकूलित श्रेणी कोच के साथ-साथ रसोईयान(पैंट्री कार) का भी औचक निरीक्षण किया और पाई गई कमियों को स्वयं की उपस्थिति में ठीक कराया।  यात्रियों से फीडबैक भी लिया जिसके अंतर्गत उनसे रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा साथ ही  किसी प्रकार की समस्या के संबंध में भी पूछा।  

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रेलवे रेल यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होने कोचों में सफाई व अन्य यात्री सुविधाएं जैसे लिनन, पानी की उपलब्धता, कोच की सफाई, खिड़कियां,  पंखे, ए सी कोच में वातानुकूल, पैंट्री कार में खाद्य सामग्री आदि का  सघन निरीक्षण किया। ट्रेन के निरीक्षण के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 पर भी यात्री सुविधाओं का निरीक्षण कर अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर करणीराम तथा वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर अशोक कुमार उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ