Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत बंद की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट, लगाए कार्यपालक मजिस्ट्रेट


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सोमवार 20 जून को प्रस्तावित भारत बंद की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने एतियातन कदम उठाए हैं। जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप ने  बताया कि चेतन कुमार त्रिपाठी उप निदेशक आरआरटीआई एवं नरेन्द्र सिंह पंवार उप पंजीयक प्रथम  को वृत्त क्षेत्र दक्षिण (मुख्यालय पुलिस थाना क्लॉक टावर) क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी तरह महावीर सिंह उपजिला मजिस्ट्रेट व श्री तुक्काचन्द नायब तहसीलदार को वृत क्षेत्र दरगाह (मुख्यालय पुलिस थाना गंज), हरिताभ कुमार आदित्य, उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण, अरविन्द काविया तहसीलदार अजमेर विकास प्राधिकरण को वृत्त क्षेत्र उत्तर (मुख्यालय पुलिस थाना कोतवाली)  क्षेत्र में लगाया है।

इसी प्रकार  ब्यावर उपखण्ड क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट ब्यावर, रणजीत सिंह गोदारा आयुक्त नगर परिषद ब्यावर व तहसीलदार ब्यावर को लगाया है। उपखण्ड क्षेत्र किशनगढ के लिए  उपखण्ड मजिस्ट्रेट किशनगढ़, तहसीलदार किशनगढ, तहसीलदार अराई को तथा उपखण्ड क्षेत्र अराई के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट अराई को, उपखण्ड क्षेत्र पुष्कर के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट पुष्कर एवं तहसीलदार पुष्कर को, उपखण्ड  क्षेत्र टॉडगढ के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट टॉडगढ, तहसीलदार टॉडगढ को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

उन्होंने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र केकड़ी के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट केकडी एवं तहसीलदार केकड़ी, उपखण्ड क्षेत्र नसीराबाद के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार नसीराबाद को, उपखण्ड  क्षेत्र मसूदा के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार मसूदा को, उपखण्ड क्षेत्र पीसांगन के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार पीसांगन को, उपखण्ड क्षेत्र भिनाय के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार भिनाय को, उपखण्ड  क्षेत्र सरवाड के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट व तहसीलदार सरवाड़ को तथा उपखण्ड  क्षेत्र रूपनगढ के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार रूपनगढ को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

अजमेर शहर में कानून व्यवस्था की प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) अजमेर एवं अजमेर एवं जिले के लिए अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) अजमेर प्रभारी होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ