Ticker

6/recent/ticker-posts

धानमंडी दिल्ली गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष बने तुलसी लालवानी, हरीश गिदवानी संरक्षक

धानमंडी दिल्ली गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष बने तुलसी लालवानी, हरीश गिदवानी संरक्षक
धानमंडी दिल्ली गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष बने तुलसी लालवानी, हरीश गिदवानी संरक्षक

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
धानमंडी देहली गेट व्यापार संघ की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया। कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर युवा व्यापारी तुलसी लालवानी को निर्विरोध चुना गया। संरक्षक हरीश गिदवानी  पेनवाला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष खुशीराम सोनी, जयप्रकाश सोनी, उपाध्यक्ष रमेश टिलवानी, प्रकाश छबलानी, महासचिव भगवानदास झामनानी, कोषाध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, सहकोषाध्यक्ष आनंद खंडेलवाल, सचिव प्रदीप जेसवानी, महेंद्र भोजवानी, वरिष्ठ सलाहाकार मोहनदास सोनी, राजकुमार खंडेलवाल, परसराम लालवानी, कानूनी सलाहकार सैय्यद नजमुल हसन चिश्ती, मीडिया प्रभारी हरीश राजानी को भी निर्विरोध चुना गया। सभी चुने गए पदाधिकारियों ने व्यापारियों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अजमेर शहर व्यापार महासंघ के सचिव गिरीश लालवानी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित व्यापार संघ अध्यक्ष तुलसी लालवानी ने व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन नरेश मुदगल ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ