Ticker

6/recent/ticker-posts

जयंती : महाराणा प्रताप स्मारक पर दीपदान

महाराणा प्रताप जयंती
महाराणा प्रताप स्मारक अजमेर

पुष्कर घाटी स्थित महारणा प्रताप स्मारक पर दुर्गा प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में किया गया नमन
 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजयमेरू 84 कोसीय परिक्रमा परियोजना सेवा समिति के तत्वावधान में समिति के पूर्व पार्षद एडवोकेट दुर्गा प्रसाद शर्मा के नेतृतव में महाराणा प्रताप की जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर पुष्कर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर दीपदान कर महापुरूषो और देश के योद्धाओं को नमन किया गया।

समिति के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि रात्रि में महाराणा प्रताप स्मारक पर कैंडल जलाकर और नारे लगाकर महाराणा प्रताप अमर रहे, भारत माता की जय, वन्दे मातरम, देश के शहीद अमर रहे, जब तक सूरज चान्द रहेगा महाराणा प्रताप का नाम रहेगा आदि नारे लगाकर नमन किया गया।

अजयमेरू चौरासी कोसीय परिक्रमा परियोजना समिति के उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शर्मा, रमेश लालवानी, तरूण वर्मा, धन्ना सिंह चौहान, लोकेश सैनी, अशोक सोनी, एडवोकेट धीरज गुर्जर, किशोर विधानी एवं अन्य ने संयोजक तरूण वर्मा के नेतृत्व में महाराणा प्रताप स्मारक वाली पुष्कर घाटी को चारो ओर पौधारोपण करके हरियाली करवाने की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट चेयरमैन व जिलाधीश अंशदीप से मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ