Ticker

6/recent/ticker-posts

मोहन लाल शर्मा के निधन पर शोक जताया

मोहन लाल शर्मा के निधन पर शोक जताया

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष, नगर निगम अजमेर के पूर्व पार्षद, अजमेर जिला कच्ची बस्त फैडरेशन के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक, आगरा गेट व्यापारिक संघ, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज, महावीर सर्किल व्यापारिक संघ, जन सेवा समिति, नागफणी व्यापारिक संघ के संरक्षक     एवं अनेक अन्य संगठनो के पदाधिकारी रहकर अजमेर की लगभ 106 कच्ची वस्तियो, श्रीअजमेर व्यापारिक महासंघ से सम्बंधित लगभग 114 संगठनो के अध्यक्ष के पद पर रहकर प्रत्येक आम व खास गरीब व कच्ची बस्ती के लोगो तक के बिजली, पानी, नगर निगम से सम्बंधित, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, अजमेर विकास प्राधिकारण, पुलिस विभाग, सहित अन्य समस्याओं के लिए आन्दोलन करके समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मोहन लाल का मंगलवार को रात्रि में 11 बजे जयपुर में निधन हो गया। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि मोहन लाल शर्मा का जन्म 15 नवम्बर 1942 को नागौर के बावल में हुआ था उसके पश्चात पिता गंगाराम शर्मा के साथ आगरा गेट पटटी कटला नया बाजार क्षेत्र में और पिछले लगभग 20 वर्ष से पुराने प्रभात सिनेमा के पीछे बापू नगर में निवास कर रहे थे।श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि मोहन लाल शर्मा जमीनी नेता के रूप में समाज में सहज व सरल उपलब्ध नेता के रूप में  विख्यात रहे उनका 79 वर्ष की आयु में मंगलवार को जयपुर में निधन हो गया। मोहन लाल शर्मा का अन्तिम संस्कार अजमेर के पुष्कर रोड आनासागर के सामने बने मुक्तिधाम में किया गया।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रमुख मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, संरक्षक संतोष बर्मन, ओम प्रकाश टांक, कार्यवाहक अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, सलाहकार मानमल गोयल, अशोक मुदगल, अशोक दुल्हानी मामा, दिलीप बूलचन्दानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, जोघा टेकचन्दानी, राजेन्द्र सिंह निर्वाण, दिनेश यादव, उपाध्यक्ष सुरेश तम्बोली, मंगल सिंह, दिलीप सामनानी, गोविन्द लालवानी, किशोर टेकवानी, राम खूबचन्दानी, अश्वनी शास्त्री, होतचन्द सीरनानी, नीरज नन्दा, सरदार दिलीप सिंह छाबडा, सरदार बलबीर सिंह, दिनेश कौरानी, हीरानन्द विजरानी,दिलीप उदेरानी,भगवान रूपानी, दिलीप मानवानी, गनी गुर्देजी, मोइन खान, हाजी इफतेकार, शराफत हुसैन घोसी, किशोर विधानी, किशोर मंगलानी, पूनम चन्द मारोठिया, पूनमचन्द बारोठिया, कमल अभिचन्दानी, जयकिशन आडवानी, पुखराज जंगम, राम भरोसे लाल चाचा, मितेष निचानी, हरीश अगनानी, अनिल नानकानी, दिलीप बूलचन्दानी, हरीश वतवानी, ताराचन्द लालवानी तथा अन्य ने श्री अजमेर व्यापारिक महासघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ