Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : सिंधु भवन में बाल संस्कार शिविर संपन्न

सिंधु भवन में बाल संस्कार शिविर संपन्न
सिंधु भवन में बाल संस्कार शिविर संपन्न

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील और भारतीय सिन्धु सभा के तत्वधान में आयोजित बाल संस्कार शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व आरएस अधिकारी सुरेश सिन्धी, के टी वाधवानी, प्रकाश जेठरा, किशन केवलरामनी, निरंजन शर्मा ने बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि सिन्धी भाषा और संस्कृति के विकास में नई पीढ़ी के योगदान के लिए यह शिविर उपयोगी साबित होंगे।

अजमेर : सिंधु भवन में बाल संस्कार शिविर संपन्न
 सिंधु भवन में बाल संस्कार शिविर संपन्न

सिन्धु भवन की महिला मंडल की अध्यक्षा माला तेवानी, पूजा तोलवानी, लता खानचंदानी, आशा केसवानी, सीता आहूजा, मुस्कान कोटवानी, अनीता अलवानी, रिचा मेथानी ने शिविर के संचालन में योगदान दिया और बच्चों को योग, सिन्धी भाषा, कहानी, कविता, नृत्य, त्यौहार, पाक विद्या और खेलों की जानकारी के साथ व्यवहारिक ज्ञान दिया।

इस अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत के उपाध्यक्ष मोहन चेलानी, कमल मोतियानी, शोभराज विधानी, टेक चन्द गोदवानी, किशन थादानी, मुकेश आहूजा भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ