Ticker

6/recent/ticker-posts

6 रेलसेवाओं के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन


अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती से आगमन/प्रस्थान करेगी

अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जन साधारण एक्सप्रेस, आगराकैंट/ग्वालियार-अहमदाबाद व अहमदाबाद-आगराकैंट/ग्वालियर रेलसेवायें अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेषन से आगमन/प्रस्थान करेगी। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

1. गाड़ी संख्या 12547, आगराकैंट-साबरमती रेलसेवा दिनांक 11 जुलाई से आगराकैंट से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अहमदाबाद स्टेशन के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर 12.05 बजे आगमन करेगी। 


2. गाड़ी संख्या 22547, ग्वालियर-साबरमती रेलसेवा 10 जुलाई से ग्वालियर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अहमदाबाद स्टेशन के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर 12.05 बजे आगमन करेगी। 


3. गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगराकैंट रेलसेवा 11 जुलाई से अहमदाबाद स्टेशन के स्थान पर साबरमती स्टेशन से 16.50 बजे प्रस्थान करेगी। 


4. गाड़ी संख्या 22548, साबरमती-ग्वालियर रेलसेवो 12 जुलाई  से अहमदाबाद स्टेशन के स्थान पर साबरमती स्टेशन से 16.50 बजे प्रस्थान करेगी। 


5. गाड़ी संख्या 15269, मुजफ्फरपुर-साबरमती रेलसेवा जो 14 जुलाई से मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अहमदाबाद स्टेशन के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर 07.20 बजे आगमन करेगी। 


6. गाड़ी संख्या 15270, साबरमती-मुजफ्फरपुर रेलसेवा जो दिनांक 16 जुलाई से अहमदाबाद स्टेशन के स्थान पर साबरमती स्टेशन से 17.55 बजे प्रस्थान करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ