Ticker

6/recent/ticker-posts

अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए बाजारो में सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाये : निर्वाण

समस्त प्रमुख बाजारो और मार्गाे पर शीध्र प्रभाव से लगाये जाये सीसीटीवी कैमरे


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने अजमेर के प्रमुख बाजारों और मुख्य मार्गाे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है।महासंध के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि अपराधो पर नियंत्रण करने के लिए और अनेक स्थानो पर सीसीटीवी नही होने से अपराधियो के विरूद्व कार्यवाही करने में पुलिस एवं आम नागरिकों व्यापारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उपरोक्त विचार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण ने बयान जारी करके व्यक्त किये।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, दौलत खेमानी, जोधा टेकचन्दानी, टीकमदास अगनानी, होतचन्द सीरनानी, मितेश निचानी, रमेश चेलानी, सरदार बलजीत सिंह वालिया, विजय खेमानी, जयकिशव तवानी, दिलीप बूलचन्दानी, दिनेश कोरानी, रवि उदेरानी, अनिल नानकानी, राजेश गोयल, रणवीर सैनी, किशोर विधानी, अंकित गौड़, त्रिवेन्द्रम सिंह, सरदार बलबीर सिंह, लक्ष्मण टेकवानी, कमल अभिचन्दानी, मोइन खान, शराफत हुसैन घोसी, अशोक मुदगल, दिलीप सामनानी, कमलेश हेमनानी, अशोक दुल्हानी मामा, देवकिशन आडवानी, किशोर टेकवानी, हरीश अगनानी, हरीश वतवानी और अन्य ने बताया कि अजमेर के जिला प्रशासन की ओर से स्मार्ट सिटी अजमेर के प्रोजेक्ट के अन्तर्गत समस्त प्रमुख बाजारो में शीघ्र से शीघ्र सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रबंध किया जाना चाहिये।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के सहित अन्य ने स्मार्ट सिटी अजमेर के प्रोजेक्ट चेयरमेन एवं जिलाधीश अजमेर अंशदीप, अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त प्रोजेक्ट चेयरमेन और नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवेन्द्रकुमार से अजमेर के प्रमुख बाजारो में और प्रमुख मार्गाे पर सीसीटीवी कैमरे शीध्र से शीध्र लगवाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ