Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट, अजमेर व्यापार महासंघ के दोनों संगठनों का बंद को समर्थन नहीं

भारत बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट, अजमेर व्यापार महासंघ के दोनों संगठनों का बंद को समर्थन नहीं
भारत बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट, अजमेर व्यापार महासंघ के दोनों संगठनों का बंद को समर्थन नहीं

अजमेर (AJMER MUSKAN)
सोशल मीडिया पर चल रहे 20 जून सोमवार के भारत बंद की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एतियातन कदम उठाए हैं। जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ और अजमेर शहर व्यापार महासंघ का बंद को समर्थन नहीं है। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने समस्त व्यापारिक बंधुओं से अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार से दबाव से प्रतिष्ठान बंद करवाने वालों की सूचना निकटतम पुलिस थाने अथवा पुलिस कंट्रोल रूम को दे। 

अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने प्रस्तावित भारत बंद को लेकर व्यापारियों व जिला प्रशासन से हुई वार्ता में स्पष्ट किया कि व्यापारी वर्ग इस बंद के समर्थन में नहीं है इसलिए सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान निश्चित समय पर खोलें और इस सम्बन्ध में जिला पुलिस अधीक्षक ने महासंघ को आश्वासन दिया कि किसी भी आंदोलनकारी से डरने की जरुरत नहीं है, पुलिस व प्रशासन का पूरा प्रोटेक्शन रहेगा।

श्री अजमेर व्यापार महासंघ की बैठक में मोहन लाल शर्मा अध्यक्ष, महेंद्र बंसल कार्यवाहक अध्यक्ष, राजेंद्र सिंह निरवान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अशोक दुलानी, मामा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेश तंबोली उपाध्यक्ष, मितेश निचानी, हरीश अगनानी, जोधा टेकचंदानी सलाहकार, अशोक मुगदल सलाहकार, रमेश लालवानी महासचिव किशोर टेकवानी सचिव और अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता सहित प्रवीण जैन, भगवान्न चंदीराम, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, अशोक बिंदल, प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल, प्रवक्ता कमल गंगवाल, सुरेश चारभुजा, गिरीश लालवानी, राकेश डीडवाणीया, शैलेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, विवेक जैन, राजीव निराला, बालेश गोहिल, सम्पत कोठरी, संजय कुमार जैन, अनीश मोयल, दिलीप टोपीवाला आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ