Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर डिस्कॉम ने 3221 जगह बिजली चोरी के मामलें पकड़े

8.28 करोड़ रूपये लगाया जुर्माना

अजमेर डिस्कॉम ने 3221 जगह बिजली चोरी के मामलें पकड़े
अजमेर डिस्कॉम ने 3221 जगह बिजली चोरी के मामलें पकड़े

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष सतर्कता अभियान के तहत 2 दिन में  18524 जगहों पर छापा मारा। इनमें 3221 जगहों पर बिजली चोरी तथा 787 जगहों पर बिजली के दुरूपयोग के मामलें सामने आएं। इन पर 8.28 करोड रूपये जुर्माना लगाया गया है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बताया कि निगम की ओ. एण्ड एम. व विजिलेंस शाखा के अलावा मीटर एण्ड प्रोटेक्शन शाखा के अभियंताओं को भी सतर्कता जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि निगम के  इंजीनियरों ने 2 दिन में  11 जिलों में 18524 परिसरों की जांच की। जिसमें 3221 विद्युत चोरियां पकड़ी गई तथा 787 मामलें विद्युत के गलत इस्तेमाल के सामने आये है। निगम ने इनके विरुद्ध 8.28 करोड रूपये का जुर्माना लगाया है। डिस्कॉम की टीम को यह बडी सफलता मिली है।

निर्वाण ने बताया कि डिस्कॉम की टीम में सबसे अधिक नागौर जिले के अभियंताओं ने 504 विद्युत चोरी के मामले पकड़े जिन पर 1.02 करोड़ रूपये जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त अजमेर शहर वृत में 44 मामलों पर 9.96 लाख, अजमेर जिलावृत में 62 मामलों पर 12.02 लाख, भीलवाड़ा में 339 मामलों पर 55.97 लाख, सीकर में 363 मामलों पर 1.03 करोड़, झुंझुनू में 501 मामलों पर 94.72 लाख, उदयपुर में 159 मामलों पर 26.46 लाख, राजसमंद में 86 मामलों पर 9.84 लाख, बांसवाड़ा में 224 मामलों पर 26.49 लाख, डुंगरपुर में 93 मामलों पर 11.70 लाख, चितौडगढ़ में 418 मामलों पर 73.87 लाख तथा प्रतापगढ़ में 65  मामलों पर 10.36 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त निगम की एम. एण्ड पी विंग ने भी इस बार 102 मामलों पर 35.46 लाख व विजिलेंस विंग ने 261  मामलों पर 83.09 लाख रुपयों की विद्युत चोरियां पकडी कर जुर्माना लगाया । इसके अतिरिक्त डिस्कॉम ने 787 जगह विद्युत के गलत इस्तेमाल के मामलें दर्ज किए जिसका 1.73 करोड़ रुपयों का जुर्माना लगाया गया।

प्रबन्ध निदेशक निर्वाण ने बताया कि आने वाले समय में इस अभियान को और अधिक गति दी जाएगी, जिससे विद्युत छीजत में कमी की जाकर सरकार के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ