अजमेर विद्युत वितरण निगम : घातक दुर्घटना के मृत तकनीकी सहायक के आश्रितों को 20 लाख की मुआवजा राशि का भुगतान स्वीकृत
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने विद्युत दुर्घटना के शिकार तकनीकी सहायक के आश्रितों को 20 लाख रूपए की मुआवजा राशि का भुगतान स्वीकृत किया है। प्रबन्ध निदेशक एन. एस. निर्वाण के निर्देश पर सचिव प्रशासन एन.एल.राठी ने यह स्वीकृति जारी की।
सचिव एन.एल. राठी ने बताया कि कर्मचारी स्व. श्री पुष्कर पुत्र श्री महावीर प्रसाद सहायक अभियंता खेतड़ी (झुझुनू)़ कार्यालय में तकनीकी सहायक द्वितीय के पद पर कार्यरत थे। उनकी मृत्यु 28 दिसम्बर, 2021 को कार्य करते समय विद्युत दुर्घटना के कारण हो गई थी। डिस्कॉम द्वारा मृत कर्मचारी के परिवार को आर्थिक सहायतार्थ व भरण-पोषण के लिए 20 लाख रूपए की मुआवजा राशि का भुगतान स्वीकृत किया गया है।
प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने सभी तकनीकी कर्मचारियों से अपील की है कि आप सबका जीवन बेहद अमूल्य है। इसलिए आप जब भी लाइन, ट्रांसफार्मर या जीएसएस पर कार्य करें तो पहले सुरक्षा उपकरण पहनना सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ