परीक्षार्थियों के लिए परिवहन की रहेगी विशेष व्यवस्था
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर जिला प्रशासन ने आगामी 13 से 16 मई तक आयोजित होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के परिवहन की विशेष व्यवस्था रहेगी। जिला कलेक्टर द्वारा गठित कमेटी ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है।
जिला कलेक्टर अंश दीप ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में परिवहन व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। कमेटी की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। बैठक में परिवहन व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि भर्ती परीक्षा अवधि में अजमेर में कुल 45078 अभ्यर्थी जिले से बाहर अन्य जिलों में प्रस्थान करेंगे। इसी तरह 90930 अभ्यर्थी अजमेर जिले में आने की संभावना है। परीक्षा के लिए आने व जाने वाले अभ्यर्थियों की परिवहन व्यवस्था के लिए रोडवेज की 150 बसें उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा निजी वाहनों का भी अधिग्रहण किया जाएगा। यह बसें परीक्षा अवधि के दौरान उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा अवधि में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के समस्त उड़नदस्तों द्वारा निजी वाहनों का अधिग्रहण का कार्य, सुचारू परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगातार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। परिवहन अधिकारियों द्वारा रोडवेज, पुलिस एवं जिला प्रशासन से लगातार समन्वय कर निर्बाध एवं सुचारू परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए अजमेर से नागौर, सीकर, टोंक, जयपुर, भरतपुर, दौसा, कोटा, पाली एवं जोधपुर के लिए 10 संभावित रूट तय किए गए। जिन पर रोडवेज द्वारा लगातार बसों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
नगर निगम अजमेर द्वारा परीक्षा की अवधि में परीक्षार्थियों के लिए बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, यथा संभव परीक्षा केन्द्रों के आस पास इन्दिरा रसोई एवं पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। शहर में निगम द्वारा संचालित होने वाले शेल्टर होम परीक्षार्थियों के लिए खुले रखे जाएंगे। नगर निगम अजमेर द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों यथा रोडवेज बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, बडे़ परीक्षा सेन्टर्स के बाहर इस बाबत् होर्डिंग, बैनर लगवाए जाएंगे।
चैक पोस्ट स्थापित होंगी
राठौड़ ने बताया कि जिले में आने वाले वाहनों एवं जिले से जाने वाले वाहनों के लिए अजमेर में 4 स्थानों पर चैक पोस्ट स्थापित की जाएगी। यह चैक पोस्ट जिला कलेक्ट्रेट के बाहर, रीजनल कॉलेज तिराहा, जयपुर रोड ग्राम घूघरा में रोडवेज केन्द्रीय कार्यशाला के सामने तथा परबतपुरा बाईपास पुलिया के नीचे स्थापित होगी। चारों चैक पोस्ट पर राजस्व कार्मिकों, पुलिस व यातायात कर्मियों एवं रोडवेज कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। रोडवेज बस स्टैण्ड के भीतर परिवहन व्यवस्था के संदर्भ में प्रशासनिक शिविर तथा रोडवेज बस स्टैण्ड के बाहर परिवहन विभाग एवं निजी वाहन अधिग्रहण प्रकोष्ठ के लिए काउण्टर्स लगाए जाएंगे।
कंट्रोल रूम स्थापित होगा
परीक्षा अवधि में सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक परिवहन विभाग, पुलिस, कलेक्ट्रेट एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा कन्ट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। परिवहन विभाग कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0145-2787047 है। कलेक्ट्रेट के 0145-2422517, पुलिस के 0145-2629166 तथा रोडवेज कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0145-2429398 है।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुप्रिया बिश्नोई, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) राजेन्द्र बुरडक, अजमेर डिपो, रा.रा.प.प.नि. के मुख्य प्रबन्धक जावेद अली, अजयमेरू डिपो, रा.रा.प.प.नि. के मुख्य प्रबन्धक सुदीप शर्मा, सी.बी.एस., रा.रा.प.प.नि. के मुख्य प्रबन्धक राकेश सारस्वत तथा ब्यावर डिपो, रा.रा.प.प.नि. के मुख्य प्रबन्धक मोहन लाल मीणा उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ