Ticker

6/recent/ticker-posts

हवन यज्ञ करके छत्रपति सम्भाजी भोसले को किया नमन



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आर्य समाज संस्था सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के द्वारा प्रवासी पक्षी दिवस और छत्रपति सम्भाजी भोसले को उनकी जयंती के अवसर पर हवन यज्ञ करके उनको नमन किया गया।
आर्य समाज के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने बताया कि शनिवार आर्य समाज सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के भवन में हवन यज्ञ का आयोजन करके महापुरूष को नमन किया गया और प्रवासी पक्षियों के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गई। मुख्य वक्ता के रूप में आर्य समाज के विद्वान पण्डित और कवि जागेश्वर निर्मल के द्वारा सम्भाजी के जीवन पर प्रकाश डाला गया और हवन यज्ञ संपन्न करवाया गया। 
हवन यज्ञ के मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ नागरिक चन्द्रा देवनानी, चतुर मूलचन्दानी, चेतन मंगलानी, किशोर विधानी, ज्योति तोलानी, रमेश लालवानी, हितेष मंगलानी, खियलदास सहित अन्य द्वारा हवन यज्ञ में सामग्री की आहुति प्रदान की गई। प्रभु आराधना के भजन पुष्पा छतवानी और रमेश लालवानी के द्वारा सुनाये गये। शान्ति पाठ के पश्चात हवन यज्ञ के कार्यक्रम का समापन किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ