Ticker

6/recent/ticker-posts

धर्म ध्वजा पूजन से सनातन धर्म की पूजन - महंत हनुमान राम


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री राम विश्वधाम दरबार झूलेलाल कॉलोनी अजय नगर अजमेर में परम पूजनीय सद्गुरु बाबा साधुराम साहब का वार्षिक उत्सव प्रारंभ हो गया है। रविवार को दरबार साहब में सुबह 8 बजे से 10:00 बजे तक आशादीवार व नितनेम साहब हुआ। शाम धर्म ध्वजा पूजन व सत्संग हुआ । 

महंत हनमानराम ने कहा कि सन्तों महापुरुषों के जीवन में मिले मार्गदर्शन की प्रेरणा को लेकर हम नाम सिमरन करते हुए अपने परिवारों व देश दुनिया में स्वस्थ व संस्कारवान बनाने की प्रेरणा ले रहे हैं । ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वामी स्वरूपदास ने कहा कि आज गंगा सप्तमी वह आराध्य झूलेलाल के सावो आरतवार पर विशेष पूजन कर हम अपने परिवारों को संस्कृति से जोड़ने का काम करते हैं । संतो के आशीर्वचन कार्यक्रम में स्वामी ईसरदास व स्वामी अर्जुनदास व साईं गौतम उदासीन ने भी आशीर्वचन प्रदान किए। माता की चौकी भगत चंद्रप्रकाश एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुति देते हुए सभी भक्तो को आनंदमयी  माहोल बनाया । धर्म ध्वजा पूजन पर झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा भारतीय सिंधु सभा के महेंद्र कुमार तीर्थानी, महेश टेकचंदानी, सिंधी बोली विकास समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश मंघाणी, मशहूर कलाकार घनश्याम ठारवानी भगत, पार्षद हेमलता खत्री, उपस्थित थे ।

सोमवार को होगा समापन

सोमवार 9 मई सोमवार को सुबह 8 बजे से 10:00 बजे तक आशा दीवार वह नितनेम साहिब होगा दोपहर 1 बजे से आम भंडारे का आयोजन। शाम 5:30 बजे से 8 बजे तक सुंदरकांड का पाठ साहब होगा, तत्पश्चात सत्संग, कीर्तन, आरती, अरदास की जाएगी । उसके बाद वार्षिक उत्सव संपन्न होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ