Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व पशु चिकित्सा दिवस : राजकीय कुक्कुट शाला में हुआ कार्यशाला का आयोजन


पशु चिकित्सकों का समाज में योगदान पर हुआ मंथन

अजमेर (AJMER MUSKAN)। विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय कुक्कुट शाला में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर पशु चिकित्सकों के समाज में योगदान के बारे में मंथन किया गया।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि अप्रैल माह के अंतिम शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया जाता है। इस दिन पशु चिकित्सकों के समाज में योगदान को सम्मान प्रदान किया जाता है। जिले के पशु चिकित्सकों की जिला स्तरीय कार्यशाला शास्त्री नगर स्थित राजकीय कुक्कुट शाला में आयोजित हुई। इस कार्यशाला में पशु चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। पशु चिकित्सा के क्षेत्र में हो रही नवीन खोजों तथा तकनीकों को पशुपालक तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला में विभाग के उपनिदेशक डॉ. मनोज माथुर तथा डॉ. नवीन परिहार ने पशु चिकित्सा के माध्यम से समाज में आ रहे बदलाव पर जानकारी प्रदान की। साथ ही विश्व पशु चिकित्सा दिवस की उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया। डॉ. आलोक खरे ने वर्तमान परिपेक्ष में कुक्कुट व्यवसाय की उपादेयता पर अपने विचार व्यक्त किए। इसी प्रकार डॉ. भावना दहिया ने प्रयोगशालाओं में पशु चिकित्सा से संबंधित नवीन खोजों के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार डॉ. दीपक गुप्ता ने नवीन टीकाकरण विधियों तथा विभिन्न रोगों पर टीकों के प्रभाव के बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला में विर बैक कंपनी के द्वारा पशु चिकित्सकों का सम्मान किया गया। प्रबंधक श्री सौरभ ने विर बैक कंपनी द्वारा सामाजिक सरोकारों में आगे रहने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यशाला का संचालन डॉ. सुनील घीया द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ