Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व संग्रहालय दिवस : राजकीय संग्रहालय में होगा निःशुल्क प्रदर्शनी का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर राजकीय संग्रहालय में 2 दिवसीय निःशुल्क प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

राजकीय संग्रहालय की संग्रहाध्यक्ष रूमा आजम ने बताया कि राजकीय संग्रहालय में विश्व संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य पर 18 मई तथा 19 मई को पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग तथा पृथ्वीराज फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में प्रसिद्ध कलाकार डॉ. मंजू परिहार द्वारा बनाई गई भारत की प्रमुख यूनेस्को वल्र्ड हेरिटेज साईटस की 40 पेन्टिग्स की 2 दिवसीय निःशुल्क प्रर्दशनी लगाई जाएगी। विश्व संग्रहालय दिवस 18 मई को राजकीय संग्रहालय में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

उन्होंने बताया कि इसमें यूनेस्को द्वारा घोषित स्थलों में आगरा का किला, अजंता एवं एलोरा की गुफाएं, नालन्दा विश्वविद्यालय, साँची के बौद्ध स्मारक, चम्पानेर पावागढ़, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, गोवा के चर्च और कांवेंट्स, धोलावीरा (हडप्पा संस्कृति के अवशेष), एलिफेंटा गुफाएं, फतेहपुर सीकरी, ताजमहल, सूर्य मंदिर कोणार्क, महाबलीपुरम, खजुराहो स्मारकों का समूह, पट्टाडकल स्मारक, महान जीवित चोल मंदिर, हुमायूं का मकबरा, महाबोध मंदिर, भीमबेटका के गुफाचित्र, लालकिला, जन्तर-मन्तर जयपुर, राजस्थान के पर्वतीय किले, रानी की बावडी पाटन, ले कॉर्बुसियर का स्थापत्य कार्य चण्डीगढ,़ अहमदाबाद और जयपुर के ऎतिहासिक शहर, विक्टोरियन गोथिक एसेंबल्स मुंबई, रामप्पा मंदिर तेलंगाना, भारतीय पर्वतीय रेलमार्ग, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, सुदरबन राष्ट्रीय उद्यान, नन्दा देवी राष्ट्रीय पुष्प उद्यान, कैलादेवी राष्ट्रीय उद्यान, मानस वन्यजीव अभ्यारण्य, पश्चिमी घाट एवं कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान सम्मिलित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ