Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर शहर में पानी की समस्या ने लिया विकराल रूप, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन


अजमेर (AJMER MUSKAN) । 
संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति, अजमेर के तत्वाधान में अजमेर शहर की पानी की विकट समस्या के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन दिया गया। 

समिति के अध्यक्ष मोहन चेलानी और समन्वयक सुनीत पुटृटी ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि इस भयंकर गर्मी में अजमेर शहर में पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। पूरे शहर में 72 घण्टे में केवल आधे घण्टे की पानी की सप्लाई हो रही है, उसका प्रैशर भी बहुत कम है। बीसलपुर परियोजना के बाद अजमेर की जनता को कुछ राहत मिली लेकिन गत दो दशकों में बीसलपुर योजना से अजमेर जिले को पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो रही है और अन्य जिलों को अधिक पानी आवंटित करके अजमेर की जनता के साथ अन्याय किया जा रहा है।

अजमेर शहर को स्मार्ट सिटी घोषित करने के बाद भी पानी की प्रतिदिन सप्लाई की योजनाएं बनती नहीं दिख रही हैं। वर्ष पर्यन्त 48 घण्टे में सप्लाई होती है और ग्रीष्म ऋतु प्रारम्भ होते ही पानी की पाईप लाईन के टूटने का हवाला देकर पानी की सप्लाई 72 और 96 घण्टे में कर दी जाती है। इस अव्यवस्था की जिम्मेदारी भी तय नहीं होती। ज्ञापन में अजमेर की जनता को 48 घण्टे में पर्याप्त पानी की सप्लाई सुनिचित करने और भविष्य के लिए अजमेर में प्रतिदिन पानी की सप्लाई करने की योजना बनाने की कार्यवाही करने की मांग की।

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के मंडल सचिव अरूण गुप्ता, राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के जिलाध्यक्ष कान्ती कुमार शर्मा, ने बताया कि अजमेर के लिए बना बीसलपुर हाईजैक हो गया है, जयपुर में प्रतिदिन दो बार पानी की सप्लाई हो रही है और अजमेर में चार दिन बाद भी पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं की जाती है। अजमेर शहर की जनता पानी समस्या से त्रस्त हो चुकी है। हर गली-मोहल्लों में मटकें फोड़कर अपना आक्रोश दिखाया जा रहा है।

रोडवेज एप्लाईज यूनियन के बनवारी लाल जांगिड और एल.आई.सी. एम्पलॉईज एसोािएान के वीरेन्द्र यादव ने कहा कि बीसलपुर में पर्याप्त पानी होने के बाद भी शहर की आम जनता को पानी के टैंकर, खरीदने पड़ रहे हैं, महंगाई और बेरोजगारी के इस दौर में गरीब जनता, पानी के टेंकर खरीदने में असमर्थ है। 

ज्ञापन देने से पूर्व संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति के तत्वाधान में रेलवे, बीमा, रोडवेज, राज्य कर्मचारी, पोस्टल, लघु उद्योग, एच.एम.टी. भवन निर्माण, यूनियन के प्रतिनिधि मोहन चेलानी, सुनीत पुटृटी, अरूण गुप्ता, कान्ती कुमार शर्मा, बनवारीलाल जांगिड़, बी.एस.राव, उमेा उपाध्याय, भंवरलाल नवलिया, करण सिंह, हजारी लाल, राजकुमार गोरा, रमेश निम्मोडिया, एम.एस.गोदारा, बलदेव सिंह, राजकुमार, संजय कुमार, सुनील शर्मा, सारिका जैन, जयसिंह कुलेहरी, माणकचन्द जैन, दिग्विजय नाथ शर्मा, शिवसिंह, वीरेन्द्र यादव, सूरजमल वर्मा, हुकमचन्द, दिलीप सिंह भाटी, जितेन्द्र शर्मा, अरविन्द यादव, दौलत शर्मा, रवि पनियार, महेन्द्र नामा, गोपाल स्वरूप, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग जिला परिषद कार्यालय से रैली के रूप में जिलाधीा कार्यालय पहुंचे और जलदाय विभाग की अव्यवस्था के लिए एडिानल चीफ इंजीनियर पी.एच.ई.डी. के विरोध में नारे लगाए और एक सप्ताह में व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर शहर भर में विस्तृत आन्दोलन की चेतावनी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ