Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्व मंडल में राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए दो बेंच गठित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
शनिवार, 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत राजस्व प्रकरणों के निस्तारण को लेकर राजस्व मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार राजस्व मंडल के स्तर पर दो बंैचों का गठन किया गया है। लोक अदालत में विचारण के लिये राजस्व मंडल के 1060 प्रकरणों को सूचीबद्ध किया गया है। राजस्व मंडल की ओर से इन प्रकरणों की प्री काउन्सिलिंग की कार्यवाही भी करवायी गई।

मंडल के अतिरिक्त निबंधक भंवर सिंह संादू ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के सचिव द्वारा मंडल अध्यक्ष के परामर्श एवं अनुमोदन उपरांत लोक अदालत हेतु बैंचों के गठन संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। लोक अदालत की कार्यवाही 14 मई, शनिवार की सुबह 10 बजे से आरंभ होकर प्रकरणों के निस्तारण या कार्यालय समय पूर्ण होने तक जारी रहेगी। मंडल के स्तर पर लोक अदालत बेंच संख्या एक में राजस्व मंडल के सदस्य अविनाश चौधरी को न्यायिक अधिकारी व वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा को बतौर सदस्य लगाया गया है। इसी प्रकार लोक अदालत के लिए गठित बेंच संख्या दो के लिये सेवानिवृत्त न्यायाधीश हरिसिंह आसनानी को न्यायिक अधिकारी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप सिंह राठौड़ को बतौर सदस्य मनोनीत किया गया है। सभी अधिवक्ताओं से अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण में उनके सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ