Ticker

6/recent/ticker-posts

जीवदया इंसान की सच्ची पहचान - बंसल

जानवरों के लिए 50 सीमेंट की टंकिया


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जीवदया हमारी संस्कृति का परिचायक है । आदिकाल से ही मनुष्य जीवो के प्रति दया दिखाते हुए उनके दाना पानी का इंतज़ाम करता आया है । यही सच्चे इंसान की पहचान है । उक्त उद्धगार बंसल भगवानदास बसंती देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष हनुमानदयाल बंसल ने लायंस क्लब अजमेर द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम जीवदया के तहत पीने के पानी की व्यवस्था हेतु सीमेंट की 50 टंकिया देते हुए कहे । 

प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम जीवदया के तहत भीषण गर्मी में जानवरों के पानी के लिए विभिन्न स्थानों पर सीमेंट की 50 टंकिया रखवाई गई । इस अवसर पर लायन आर पी शर्मा, लायन संजय शर्मा, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन उषा बंसल, प्रमोद मेहता सहित अन्य उपस्थित थे ।अंत मे क्लब सचिव लायन टीकमचंद जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ