अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा इंटरनेशनल मदर डे के अवसर पर भजन गंज स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल में सोमवार को प्रातः 11:30 बजे बच्चों के संग मदर डे बनाया जाएगा । प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ़ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया की मां शब्द का कोई अंत नहीं यानी अनंत है । इसी थीम पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने अपने मन के विचार विभिन्न तरीकों से व्यक्त करेंगे । क्लब सचिव लायन राजेश बोहरा ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संभाग दो की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी होगी । कार्यक्रम संयोजक लायन अमिता शर्मा ने बताया कि बच्चे स्लोगन , कविता, चित्रकारी से भी मां के प्रति अपनी भावना व्यक्त करेंगे । बच्चो को पुरस्कृत किया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ