Ticker

6/recent/ticker-posts

तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम : राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित


अजमेर के नैतिक मूंदड़ा रहे तृतीय स्थान पर

अजमेर (AJMER MUSKAN)। तम्बाकू नियंत्रण  कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इससे अजमेर के नैतिक मूंदड़ा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि तम्बाकू मुक्त राजस्थान की थीम पर राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अजमेर की डीएवी शताब्दी स्कूल आदर्श नगर के नैतिक मूंदडा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अजमेर का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सौ दिवसीय तम्बाकू मुक्त जागरूकता अभियान में किया गया। राज्य की 9060 ग्राम पंचायतों में प्रतियोगिता का प्रारम्भिक चरण आयोजित हुआ था। इसमें लगभग 3 लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इसके पश्चात ब्लॉक तथा जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं द्वारा जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया गया।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सूरज पब्लिक स्कूल, कोकासिम अलवर की नीलाक्षी ने प्रथम, शहीद राजकुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ चुरू की प्रतीक्षा कंवर ने द्वितीय तथा डीएवी शताब्दी स्कूल आदर्श नगर अजमेर के नैतिक मूंदड़ा एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय धारियावाद प्रतापगढ़ की आरूषि व्यास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शारदा विद्या निकेतन अनूपगढ़ श्रीगंगानगर के मंथन गेदर एवं नवोदय विद्यालय भदेसर चित्तोडगढ के अभयराज को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। विजेताओं को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इन्हें अपने जिले का तम्बाकू नियंत्रण ब्रांड एम्बेसेडर बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 3 विषय तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव, तम्बाकू रेग्युलेशन के लिए प्रावधान और तम्बाकू उपभोग में कमी लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम निर्धारित किए गए थे।  इस प्रतियोगिता के लिए  अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा प्रशासन डॉ. सुशील कुमार परमार की अध्यक्षता में निर्णायक कमेटी का गठन किया गया था। इसमें डॉ. श्रवण सोकारिया, डॉ. महेश सचदेवा, डॉ. ममता चौहान, नरेंद्र सिंह एवं राजन चौधरी शामिल रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ