अजयमेरू सेवा समिति के तत्वावधान में माताओं को किया सम्मानित
अजमेर (AJMER MUSKAN)। मदर्स डे के अवसर पर अजयमेरू सेवा समिति के तत्वावधान में चार माताओं को सम्मानित किया गया।आय्र समाज संस्था मुंदड़ी मौहल्ला के भवन में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ नगारिक पंडित जागेश्वर निर्मल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि माता के समान दुनिया में कोई अन्य प्यार करने वाला नहीं होता हैं। जागेश्वर निर्मल ने कहा कि माता के अहसान उसकी संतान जीवन भर नही उतार सकती है।
कार्यक्रम संयोजक सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के संरक्षक और अजयमेरू सेवा समिति के महासचिव रमेश लालवानी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हजारो की संख्या में गायों द्वारा अपनी संतान द्वारा अपनी माता को पहचानना, बच्चे की मृत्यु के पश्चात भी बन्दरी द्वारा उसे छाती से लगाये रखना, नौ माह तक बच्चे को गर्भ में सम्भालना, स्वयं भूखी रहकर सन्तान का पेट भरना, स्वयं गीले में सोकर संतान को सूखो में सुलाना ऐसे अनेक अन्य उदाहरणो से माता का प्यार समझा जा सकता है।
इस अवसर पर चन्द्रा देवनानी, निर्मला हून्दलानी, माया उत्तवानी, पुष्पा छतवानी का शाॅल पहनाकर, साहितय प्रदान करके, स्मृति चिन्ह प्रदान करके अभिनन्दन किया गया। दादी चन्द्रा देवनानी ने आयोजक मण्डल के चेतन मंगलानी, रमेश लालवानी, चतुर मूलचन्दानी, हेमराज, किशोर विधानी आदि का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही हौसला अफजाई करने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ