Ticker

6/recent/ticker-posts

सीखने के लिए उम्र का बंधन नही, दृढ़ इच्छा की जरूरत : आभा गांधी

भारतीय संस्कृति के दर्शन होते है



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
संस्कार भारती अजयमेरु का 15 दिवसीय लोकनृत्य प्रशिक्षण शिविर मे मुख्य अतिथि लायंस क्लब की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण भगवान नटराज के दीप प्रज्जवलित करते हुए अपने उदबोधन में कहा कि कोई भी चीज सीखने के लिए उम्र का बंधन नही होता । जब आपके मन मे दृढ़ इच्छा शक्ति हो तभी सीखना शुरू कर सकते है । हमारी संस्कृति को बनाये रखने में लोक नृत्यों का अमूल्य योगदान रहता है। 

एचकेएच स्कूल अजमेर प्रांगण में संस्कार भारती अजयमेरु की ओर से 15 दिवसीय राजस्थानी लोक नृत्य प्रशिक्षण शिविर में अशोक शर्मा प्रसिद्ध नृत्य कलाकार द्वारा नियमित रूप से बच्चों और बड़ों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रचार प्रसार प्रमुख महेन्द्र जैन मित्तल ने बताया की इस अवसर पर मुख्य वक्ता क्षेत्र प्रमुख सुरेश बबलानी ने भी अपने विचार रखे।  कृष्ण गोपाल पराशर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।  इस दौरान नंदलाल शर्मा , राजेन्द्र गांधी, महेन्द्र जैन मित्तल,  बनवारीलाल शर्मा, अरुण सक्सेना सहित अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ