Ticker

6/recent/ticker-posts

गौमाता की सेवा-पूजन से मिलता है समस्त देवताओं के पूजन का लाभ : लालजी महाराज


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री आनन्द गोपाल गौ शाला गोपाल कुण्ड मन्दिर बडी नागफणी बोराज रोड अजमेर में सप्त दिवसीय गौ कथा के आयोजन के पंचम दिवस कथावाचक महन्त लाल जी महाराज ने अपने प्रवचनो में कहा कि गौ माता का पूजन और सेवा करने से समस्त देवी देवताओ के पूजन का लाभ प्राप्त होता है। लाल जी ने कहा कि गौ माता के दूघ से एवं उनके शरीर से प्राप्त सामग्री का प्रत्येक मानव के लिए लाभ होता है गौ माता सबके लिए बिना जाति-पाति के एक समान लाभ प्रदान करती है।गौ शाला और मन्दिर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर दिव्यांग वरिष्ठ नगारिक महंत सरजूदास ने पिछले लगभग 15 साल पूर्व कटने जाने वाली गौ माता को गोपाल कुण्ड मन्दिर में लाकर पालने का निर्णय लिया और वर्तमान में बहुत विस्तृत गौ शाला के रूप में सेवा कार्य जारी है।  गौशाला एवं गोपाल कुण्ड मन्दिर के अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल, महासचिव रमेश लालवानी और कोषाध्यक्ष इन्दरचन्द पोखरणा ने सबसे अपील की कि 16 मई सोमवार तक गौ माता की कथा के आयोजन के साथ साथ अनेक अन्य आयोजन का अधिक से अधिक लाभ ले।

गोपाल कुंड मन्दिर के सस्थापक महंत आनन्ददास की स्मृति में आयोजित सप्त दिवसीय आयोजन में शनिवार 14 मई को गौ कथा के पश्चात रात्रि में 7.30 से 9.30 बजे तक सुन्दर काण्ड का पाठ का आयोजन किया गया। रविवार 15 मई को गौ कथा के पश्चात रात्रि में 7.30 से 9.30 बजे तक जैन भजन संध्या का आयोजन और सोमवार 16 मई को गौ कथा के पश्चात रात्रि में 07.30 से 09.30 बजे तक राणी सदी दादी के पाठ के पश्चात आयोजन का समापन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ