Ticker

6/recent/ticker-posts

31 दिन का अग्नि तप : योगी गोवर्धन नाथ के अग्नि तप का दूसरा दिन



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री सोमनाथ महादेव धाम नाथ की बगीची शास्त्री कॉलोनी पुष्कर रोड पर 31 दिन का अग्नि तप शुरु हो चुका है। महाराज योगीराज शंभू नाथ के शिष्य योगी गोवर्धन नाथ का गुरुवार को दूसरे दिन अग्नि तपस्या पर बैठे। दूसरे दिन भी 12:15 बजे आपने शंख बजाकर देवताओं को आह्वान कर योगी गोवर्धन नाथ अपने आसन पर विराजमान हुए, और चारों तरफ अग्नि गुंडों में अग्नि प्रज्वलित की गई। ऐसा तप हमने पहली बार इस राजस्थान की धरा पर देखा है।  योगी गोवर्धन नाथ पहले इस प्रकार के 8 तप एमपी के अलग-अलग शहरों में कर चुके हैं। योगी गोवर्धन यहां के मठाधीश है। यह तप वातावरण को शुद्ध करना और तप करते समय देश के हित में सोच कर देश को खुशहाल करना और पूरे देश में सद्भावना बनी रहे इस प्रकार की भावना के साथ यह तप किया जाता है। 

धाम के सेवक तुलसी सोनी ने बताया कि ऐसा तप करना किसी साधारण संत का नहीं है योगी गोवर्धन नाथ ने ऐसी साधनाएं कर रखी है। जिसके कारण इस प्रकार के आप सब कर रहे हैं मैं सब धर्म प्रेमी बंधुओं से निवेदन कर रहा हूं कि आप नियमित रूप से 12:15 से 3:15 के बीच में यहां पर पधार कर और इस पपस्या स्थान की प्रकर्मा करेंगे तो आप के कष्ट दूर होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ