Ticker

6/recent/ticker-posts

चुप्पी तोड़ो अभियान के दक्ष प्रशिक्षकों से जिला कलेक्टर ने किया संवाद, प्रमाण पत्र किए वितरित



अजमेर (AJMER MUSKAN) 
जिला कलेक्टर अंश दीप नवाचारी कार्यक्रम चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो के जिला स्तरीय 52 दक्ष प्रशिक्षकों को शनिवार  को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने कहा कि चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो कार्यक्रम की वर्तमान में महत्ती आवश्यकता है। विद्यालयों में बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां किसी से साझा करने में झिझक रहती हैं। यहां तक कि बालिकाओं के साथ होने वाली गलत घटनाओं को भी झिझक के कारण शिक्षक और माता-पिता अभिभावक आदि से साझा नहीं करती हैं।  मनोवैज्ञानिक भय और रूढीवादिता के कारण बालिकाएं पीड़ित हो जाती है। इससे उनका स्वास्थ्य प्रभावित होता है। साथ ही मनोवैज्ञानिक विकास भी रूक जाता है।

उन्होंने कहा कि शनिवार को विश्व माहवारी दिवस भी है। बालिकाओं को परम्परागत झिझकयुक्त चुप्पी तोड़ने और अपनी बात को खुलकर बोलने के लिए तैयार करना होगा। आईपीई ग्लोबल के सौजन्य से जयपुर में राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान द्वारा दक्ष प्रशिक्षकों को 23 से 27 मई तक 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया था।  ये दक्ष प्रशिक्षक जिले में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

जिला कलेक्टर ने कहा कि अध्यापकों की चुप्पी तोड़ो अभियान में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका सिद्ध होगी। दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा जून माह के अंतिम सप्ताह में अध्यापकों को मॉड्यूल के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्हें प्रशिक्षण में इस बात के लिए प्रतिबद्ध किया जायेगा। अध्यापक अपने विद्यार्थियों का मित्र, फिलोसॉफर और गाइड होता है। बालिका अपने टीचर्स को अपनी बात सहज भाव से सम्प्रेषित करे सके, ऎसा विश्वास का वातावरण तैयार होना चाहिए।  सशक्त बालिका तैयार होने से समाज में परिवर्तन सम्भव होगा।  एक बालिका को भय रहित वातावरण मिलेगा।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धमेन्द्र कुमार जाटव ने बताया कि जून माह के अंतिम सप्ताह में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा जिले के समस्त विद्यालयों के 1500 अध्यापकों को 5 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के पश्चात विद्यालय में प्रत्येक शनिवार नो बैग डे के दिन अंतिम कालांश में विद्यार्थियों को इस प्रशिक्षण के मॉड्यूल सामग्री को चरणबद्ध तरीके से पढ़ाया जाएगा।  अभियान की प्रतिमाह समीक्षा की जाएगी। दक्ष प्रशिक्षकों के साथ संवाद के दौरान प्रशिक्षण के  प्रमाण पत्र जिला कलेक्टर अंश दीप ने वितरित किए।

आईपीई ग्लोबल की नीलम दुबे द्वारा प्रशिक्षण के मॉड्यूल्स और प्रशिक्षण सामग्री के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । सग्रह शिक्षा के एडीपीसी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दक्ष प्रशिक्षकों में से अधिकांश आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त हैं। इनके द्वारा बालिकाओं और अध्यापकों को पूर्व में भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

इस अवसर पर शिक्षा विभागीय प्रतिनिधि, समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी विश्वम्भर दयाल बुनकर, इन्दिरा महिला शक्ति, महिला अधिकारिता की काउन्सलर तथा आईपीई ग्लोबल के श्री संजीत सिंह भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ