Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : सिन्धी सेंट्रल समर कैंप 19 से, पंजीयन शुरू

सिन्धी सेंट्रल समर कैंप बैनर का विमोचन


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत की ओर से स्व. छतीदेवी लेखूमल पारवानी की स्मृति में  चोहाबोर्ड स्थित सेक्टर 16 में सिन्धी सेंट्रल समर कैंप का आयोजन 19मई से शुरू होगा।

शिविर में सिन्धी देवनागरी भाषा, पेपर क्राफ्ट, मेहंदी, सिन्धी लोक नृत्य, गीत एरोबिक्स, जुम्बा, योगा, ब्यूटीशियन, सेल्फ डिफेंस, बैंकर्स, कुकिंग, वाद्य यंत्र, सिन्धी एंकरिंग, फेबरिक व बोतल पेंटिग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी ने बताया कि, शिविर का समय सुबह 6 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित है।

पंजीयन शुरू

शिविर में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागी आयोजन स्थल 16 सेक्टर सिन्धी धर्मशाला व तीसरी पुलिया स्थित झूलेलाल महल में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक व शाम को 5:30 से रात को 8:30 बजे तक पंजीयन करा सकेंगे। शिविर के बैनर का विमोचन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ