Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी सेंट्रल समर कैंप गुरुवार से, सिन्धी पुस्तक विमोचित


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत जोधपुर की ओर से स्व श्रीमति छतीदेवी लेखूमल पारवानी की स्मृति में  चोहाबोर्ड स्थित सेक्टर 16 सिन्धी पंचायत भवन में सिन्धी सेंट्रल समर कैंप का आयोजन 19 मई से शुरू होगा।

संयोजक अशोक पारवानी ने बताया कि, पूर्वसंध्या पर सिन्धी पुस्तक का विमोचन किया गया।इसमें साहित्य,देवनागरी, सिन्धी महापुरुषों, त्यौहारों, आरती,पल्लव आदि का समावेश है। यह पुस्तक शिविर में हिसा लेने वालों को प्रदान की जाएगी।

शिविर में लालचंद कांजानी, बीरबल, रीना कमलेश, जागृति आसनानी, दिव्या सोनी, भूमिका सेवानी, काजल बुलचंदानी,अन्नु आवतानी, सिमरन धर्मानी, काजल रायसिंघानी, वीना भिमानी, पिंकी चंदानी, वीना ठाकवानी,भावना कृपलानी, अंजली चेनानी, सुहानी मदनानी, मोनिका पंजाबी, भाविका चेलानी, शिवानी,

इन्होंने किया विमोचन



सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, समाजसेवी अशोक खानचंदानी, विजय नारवाणी, चतुरदास, श्याम आहूजा, ईश्वर देवनानी, हेमंत जान्यानी, श्याम होतचंदानी, शिविर प्रभारी कमलेश लिमानी, भरत आवतानी, राजू मंगानी, भरत पहलवानी, प्रदीप कोटवानी, योगेश चंगुलानी, मनोज पंजाबी हरीश चंदानी जय कृपलानी, विशाल सोनी, मोहन कारवानी ने पुस्तक का विमोचन किया।

भामाशाहों ने दी शुभकामनाएं

शिविर शुरू होने से पहले दुबई से भामशाह पीतांबर होतचंदानी,हेमंत कलवानी सहित कई समाज सेवियों ने शुभकामनाएं दीं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ