अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर द्वारा नियमित गौसेवा के तहत ऋषि घाटी स्थित ऋषि उद्यान गौ शाला एवम श्री पुष्कर गौ आदि पशुशाला में दो टेम्पो हरा चारा गायो के लिए डलवाया गया ।
प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम जीवदया के तहत ये सेवा कार्य क्लब के अध्यक्ष लायन अशोक अंजना पंसारी के सहयोग से किया गया इसके साथ ही प्रांतीय सप्ताह के अंतर्गत भूख निवारण सेवा कार्य में अपना घर आश्रम लोहगल रोड में एक सो तीस प्रभु जनों को दोपहर का भोजन भी कराया गया।
इस अवसर पर पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष नरपतराज भंडारी, लायन अशोक पंसारी, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन संजय शर्मा, लायन एमके रॉय, लायन जेके जैन, लायन आर पी शर्मा, लायन भागु इसराणी, लायन रामकिशोर गर्ग, लायन हंसराज अग्रवाल, लायन हनुमान दयाल बंसल, लायन कमलेश ईनानी लायन हरीश गर्ग लायन रमेश तापड़िया लायन अशोक जैन सहित अन्य मौजूद थे । क्लब सचिव लायन टीकमचंद जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ