Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधियत जी जोत सिमारका-2022 का विमोचन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिंधी संगीत समिति अजमेर द्वारा सिंधियत जी जोत सिमारका-2022 का विमोचन संस्था के कार्यलय झूलेलाल भवन चांद बावड़ी अजमेर में समाजसेवी शिक्षाविद घनश्याम भगत के सानिध्य में किया गया। 

संस्था के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी ने बताया कि सिमारका के प्रेरणा स्त्रोत भामाशाह स्वर्गीय नारायण दास हरवानी व संस्थापक घनश्याम भूरानी के नेतृत्व में किए गए। सेवा कार्यों का ब्यौरा सिमारका के अंतर्गत दिया गया है। कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी ने बताया कि इस स्मारिका में पद्मश्री प्रोफेसर राम पंजवानी, सिंधी संगीत सम्राट मास्टर चंद्र, अमर शहीद संत कंवर राम साहिब की जीवनी के साथ-साथ सिंध के इतिहास आदि महत्वपूर्ण जानकारियों को सम्मिलित किया गया है। पुस्तक के अंतर्गत विक्रम संवत 2075 बराबर सन 2022- 23 का राशिफल भी प्रकाशित किया गया है पंचांग के साथ अजमेर शहर के आवश्यक सुविधाओं व संस्थाओं के मोबाइल व फोन नंबर भी आमजन के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं। महासचिव घनश्याम ठारवानी ने बताया कि सिंधी संगीत समिति पिछले 25 वर्षों से शिक्षा व सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है संस्था का उद्देश्य नई पीढ़ी को मातृभाषा से जोड़कर सेवाभाव व राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रेरित करना है। 

इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष भगवान वरलानी, सलाहकार अशोक मंगलानी, गोरधन दादलानी, संरक्षक जितेंद्र रंगवानी, गोविंद खटवानी, सदस्य आत्मप्रकाश उदासी, कमल लालवानी, मोहनदास, विद्या देवी, नीतू तोतलदास आदि सभी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ