Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्ध बिलावल मढ़ी के संत स्वामी हाथीराम जयंती, श्रद्धालुओं ने किया पूजन

देहली गेट के बाहर किशन गुरनानी मौहल्ला में मुख्य घाम स्थापित है


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिन्ध वर्तमान पाकिस्तान के बिलावल मढ़ी गोठ के महान योगीराज संत हाथीराम साहिब की 3 मई को जयंती के अवसर पर दरबार से जुड़े समस्त श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रदान की है। 

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि सन्त स्वामी हाथीराम का मुख्य धाम देहली गेट के बाहर किशन गुरनानी मौहल्ला स्थित है, जोधपुर में सन्त हाथीराम धाम, अलवर में, किशनगढ में, सरवाड़ में भी सनत हाथीराम के आश्रम है। सिन्ध के महान संत स्वामी हाथीराम साहिब ने रटन करते करते एक स्थान से दूसरे स्थान पर सादा जीवन अपनाते हुए जीवो को उनके कल्याण का मार्ग बताया और तपस्या करके लोगो को भक्ति का मार्ग बताया। सन्त हाथीराम धाम के संत भगत राधूराम ने बताया कि संत हाथीराम  का जीवन समस्त जीवो को शीतलता प्रदान करता रहा साथ ही जीवो के कल्याण हेतु ही उन्होने अवतार लिया। दरबार के सेवादारी बाबू वासवानी ने बताया कि संत हाथीराम धाम के प्रमुख संतों में साघ्वी भक्तियाणी माता नवण बाई, भगत ताराचन्द, भगत झामनदास, भगत शामनदास एवं अन्य ने भी हाथीराम साहिब के संदेशो और उपदेशे के अनुसार सबको उपदेश दिये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ