अजमेर (AJMER MUSKAN)। ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजय नगर अजमेर में रविवार को आयोजित धार्मिक कार्यक्रम "सावो आर्तवार" के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा विशेष पूजन कर परिवार के लिए मंगल कामना के लिए संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर पर आश्रम के महंत स्वामी स्वरूप दास ने कहा कि आज का दिन गंगा सप्तमी के कारण अधिक पवित्र हो गया है । महंत स्वामी हनुमान राम, महंत ईश्वरदास, स्वामी संत दास, साई गौतम उदासीन ने भी आशीर्वचन प्रदान किए ।
इस अवसर पर गायक ढोलन शर्मा, घनश्याम भगत ने भजनों की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी, सिंधी बोली विकास समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश मंघाणी, शंकर सबनानी, मामा कल्याणी, कन्नू खानचंदानी, रमेश मूलचंदानी, आदि ने आशीर्वाद प्राप्त किया ।
0 टिप्पणियाँ