Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी बाल संस्कार शिविरों की प्रचार सामग्री का संतो द्वारा विमोचन

सिन्धु सभा राज्यभर में ग्रीष्मकालीन अवकाश में करेगी शिविरों का आयोजन

सिन्धी बाल संस्कार शिविरों की प्रचार सामग्री का संतो द्वारा विमोचन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कारों के लिये आयोजन होने वाले बाल संस्कार शिविरों से राज्यभर में प्रेरणा केन्द्र बन रहे हैं और संतो की ओर से आर्शीवाद व सहकार देकर ऐसे शिविरों से समाज को जोड़ने की सेवा की जा रही है। ऐसे आर्शीवचन ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन व श्रीराम विश्वधाम के स्वामी अर्जुनदास ने भारतीय सिन्धु सभा की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश में सिन्धी बाल संस्कार शिविरों के आयोजन हेतु प्रचार सामग्री विमोचन के अवसर पर कहे।

संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि वीर सपूत हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष में 15 दिवसीय शिविर में सिन्धी भाषा के ज्ञान के साथ, योग प्रार्थना, गीत संगीत का अभ्यास करवाया जायेगा जिससे बच्चों को भाषा व संस्कृति का ज्ञान हो सके। अलग अलग दिवस ज्ञानवर्धक विषयों पर चर्चा व प्रश्नोतरी का भी आयोजन होगा।

जिला मंत्री रमेश वलीरामाणी ने बताया कि 29 मई व 2 जून से अजयनगर में पार्वती उद्यान व मेडीटेटिव स्कूल में शिविरो के आयोजन के लिये कार्यकर्ताओं के साथ योग व संगीताचार्य से अलग बैठक कर सत्र तय किये जायेगें।

संत सम्पर्क प्रमुख मोहन तुलस्यिाणी ने बताया कि राज्यभर में 15 दिवसीय आयोजन के अलावा साप्ताहिक संस्कार केन्द्रों को पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है व प्रकाशित पुस्तकों में हेमू कालाणी के जीवन परिचय के साथ नाटक मचंन भी जोडा गया है।

कार्यक्रम में सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, शंकर सबनाणी, चन्द्रप्रकाश लखाणी, के.टी.वाधवाणी, राजू भगताणी, नरेश टिलवाणी, रमेश बालाणी, घनश्याम ठारवाणी भगत, मनोज अगवाणी, वासुदेव बच्चाणी, दिलीप पारवाणी, धर्मेन्द्र हेमनाणी, रमेश कल्याणी, मामा घनश्याम सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि महानगर में अन्य शिविर वैशाली नगर, सिन्धु भवन, पंचशील नगर, जे.पी.नगर झूलेलाल नगर, आशा गंज, चन्द्र्रवरदाई नगर, धोला भाटा सहित अलग अलग ईकाईयों की ओर से आयोजन किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ