अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेलवे द्वारा उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ मण्डल के गोंडा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल से सम्बंधित निम्न रेलसेवाये प्रभावित रहेगी :-
रद्द रेलसेवाये (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 15269, मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद 2 जून को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 15270, अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर 4 जून को रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 19601, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी 4 जून को रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 19602, न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी 6 जून को रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवायें व मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 19409, अहमदाबाद-गोरखपुर रेलसेवा दिनांक 21 मई, 26मई, 28 मई, 2 जून, 4 जून को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग होकर वाया ऐशबाग होकर गोमती नगर (लखनऊ) स्टेशन तक संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 19410, गोरखपुर-अहमदाबाद रेलसेवा 23 मई, 28 मई, 30 मई, 4 जून, 6 जून को गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर (लखनऊ) स्टेशन से प्रस्थान करेगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग वाया ऐशबाग होकर संचालित होगी।
ठहराव
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-भिवानी/भिवानी-बोरीवली ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा का कोसली व चरखीदादरी स्टेशनों पर 02 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 09007, बान्द्रा टर्मिनस-भिवानी ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा कोसली स्टेशन पर आगमन, प्रस्थान समय 11.48, 11.50 बजे, चरखी दादरी स्टेशन पर आगमन, प्रस्थान समय 12.13, 12.15 बजे करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09008, भिवानी-बोरीवली ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा चरखी दादरी स्टेशन पर आगमन, प्रस्थान समय 15.23, 15.25 बजे, कोसली स्टेशन पर आगमन, प्रस्थान समय 15.51, 15.53 बजे करेगी।
0 टिप्पणियाँ