Ticker

6/recent/ticker-posts

रीट-2022 : आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 20 मई रात 12 बजे तक

रीट-2022

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 के अभ्यर्थियों के हित में आवेदन तिथियों में संशोधन करते हुए चालान जनरेट करने की अन्तिम तिथि 16 मई रात्रि 12 बजे तक एवं आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 20 मई रात्रि 12.00 बजे तक बढ़ा दी गई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक और रीट -2022 के मुख्य समन्वयक एल.एन. मंत्री ने बताया कि रीट-2022 परीक्षा के आवेदकों को आवेदन पत्र में ऑनलाईन सुधार हेतु 23 मई सुबह 10 बजे से 25 मई रात्रि 12 बजे तक एक अवसर दिया जायेगा। अभ्यर्थी अपने आवेदन में नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, परीक्षा स्तर, फोटो, हस्ताक्षर एवं मोबाईल नम्बर में संषोधन नहीं कर पायेगें। किन्तु उक्त के अतिरिक्त आवेदन पत्र में भरी गई शेष सभी प्रविष्टियों में केवल एक बार संशोधन कर सकेगें। संशोधन की प्रक्रिया और नोर्देश 22 मई को सुबह 12 बजे रीट की वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक तममजतंर2022  पर जारी किए जायेंगे। 

मंत्री ने बताया कि रीट 2021 की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को रीट-2022 की परीक्षा के आवेदन के लिए शुल्क नहीं जमा कराना होगा। रीट लेवल प्रथम के लिए आवेदन शुल्क पूर्व की भांति 550 रूपये होगा। रीट लेवल द्वितीय के नये आवेदकों को 550 रूपये शुल्क जमा कराना होगा। दोनों स्तर के नये आवेदकों हेतु 750 रूपये परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। रीट 2021 के लेवल द्वितीय के अभ्यर्थी यदि रीट 2022 में शैक्षिक अर्हता रखने के कारण लेवल प्रथम की परीक्षा में भी प्रविष्ट होना चाहते है तो उन्हें 200 रूपये शुल्क जमा कराना होगा। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 23 जुलाई शनिवार, 24 जुलाई रविवार और आगामी तिथियों तक आयोजित की जानी प्रस्तावित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ