Ticker

6/recent/ticker-posts

पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर : फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.साहिबा मंगलानी का किया अभिनंदन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में राजावीर बाजार स्थित मायाणी चिकित्सालय परिसर में फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. साहिब मंगलानी को चिकित्सा के क्षेत्र में श्रेष्ठ सेवाओं के लिए रविवार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मायाण चिकित्सालय के ट्रस्टी व ग्लोबल काॅलेज के निदेशक शिक्षाविद ईश्वर ठारानी ने कहा कि डाक्टर को अपने कार्य को सेवा की भावना से ही करना चाहिये। ठारानी ने कहा कि अपने परिवार पालन के लिए ही मानव को धन की आवश्यकता होती है अधिक धन का संग्रह व्यर्थ का लालच होता है।

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के  महासचिव रमेश लालवानी ने बताया  कि डॉ. मंगलानी ने सबके सामने आश्वस्त किया कि आर्थिक रूप से कमजोर और बेसहारा लोगो को आवश्यकता पड़ने पर सेवाए निःशुल्क प्रदान करेंगी। राजवीर दरबार एवं दुर्गा माता मन्दिर के महंत स्वामी टहलगिरी गोस्वामी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि योग्यता होने वाले से ही अपेक्षा होती है इसलिए बीमार को परमात्मा की संतान समझकर सेवा करनी चाहिये। अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने बताया कि सेवा करने से मन को संतोष मिलता है। उडेरोलाल मन्दिर आशागंज के ट्रस्टी व राजवीर बाजार के लेखराज ठकुर ने कहा कि निस्वर्थ सेवा से परमात्मा प्रसन्न होता है। 

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संगठन सचिव राजेश झूरानी, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी, राजावीर बाजार के उपाध्यक्ष किशोर मंगलानी मायाणी चिकित्सालय के पुरषोत्तम देवनानी एवं अतिथियों के द्वारा डॉ साहिबा मंगलानी को मोतियो की मालाओ से माल्यार्पण कर, शाॅल पहनाकर, साहित्य स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के द्वारा सिन्धी भाषी वरिष्ठ नागरिकों को प्रोत्साहित करने, कलाकारो को प्रोत्साहित करने के क्रम में डॉ.साहिबा मंगलानी का अभिनन्दन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ