Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी सेंट्रल समर कैंप की तैयारियां शुरू


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
सिन्धी सेंट्रल पंचायत की ओर से चो हा बोर्ड स्थित सिन्धी पंचायत भवन सेक्टर 16 में 18मई से 29मई तक सिंधी समर कैंप आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पंचायत भवन में प्रक्षिक्षकों व शिविर प्रभारियों की मीटिंग रखी गई।

सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी ने बताया कि स्व छतीदेवी लेखुमल पारवानी की स्मृति में होने वाले कैंप में सिन्धी भाषा, योगा, सिन्धी खानपान, लोक नृत्य, गीत संगीत, आर्ट एंड क्राफ्ट, मेहंदी, ब्यूटीशियन, वाद्य यंत्र सहित कई गतिविधियां संचालित होंगी। पंजीयन शीघ्र शुरू किया जाएगा। 

बैठक में शिविर प्रभारी कमलेश लिमानी, भरत आवतानी, राजू मंगानी, जेठानंद लालवानी, योगेश चंगुलानी, भरत पहलवानी, प्रकाश बुलचंदनी, विशाल सोनी, प्रदीप कोटवानी, मनोज पंजाबी, हरीश चंदानी, जय कृपलानी आदि ने गतिविधियों पर विचार व्यक्त किए। शिविर संयोजक अशोक पारवानी ने बताया कि कैंप में प्रतिभागी पसंदीदा कोर्स कर हुनर को निखार सकेंगे। कैंप के दौरान सेंटर पर एक्सपर्ट हर वर्ग के प्रतिभागियों को उनके पसंदीदा कोर्स के बारे में टिप्स देकर उनका टैलेंट निखारेंगे।कैंप में हर उम्र के लोगों के लिए खास कोर्स होंगे। कैंप में भाग लेने वाले बच्चों को इन कोर्सेज के बेसिक से फाइनल टच तक के टिप्स दिए जाएंगे, जिससे वे खाली समय में समर कैंप के बाद भी इनकी प्रैक्टिस कर और निखार ला सकेंगे।

शिविर में लालचंद कांजानी, जागृति आसनानी, अन्नु आवतानी, भावना कृपलानी, वीना ठाकवानी, अंजली चेनानी, रिया पारवानी, कोमल सतवानी, पिंकी चंदानी, भूमिका सेवानी, रीना कमलेश, सुहानी मदनानी, मोनिका पंजाबी, दिव्या सोनी, शिवांगी भागचंदानी, कशिश, सिमरन, काजल बुलचंदानी, भाविका आदि सेवाएं प्रदान करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ